ब्लॉग के दीवानों ने जबसे यह खबर सुनी है कि उनके सबसे मनोरंजक नेता लालू प्रसाद यादव जल्द ही ब्लॉग पर आने वाले हैं, तबसे वे उनका ब्लॉग पढ़ने को बेकरार हो गए हैं। लालू से वे कई ऐसी बातें पूछना चाहते हैं, जो हर बार उन्हें लालूजी को देखने पर याद आती हैं।
उनके आदर्श जानूंगा
रितेश वर्मा कहते हैं कि लालूजी का व्यक्तित्व सबसे जुदा है, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी यह छवि किससे प्रेरित होकर बनाई? क्योंकि इंसान खुद को किसी से प्रेरित होकर ही खास अंदाज में ढालना चाहता है।
पकवान पर परिवार का नाम क्यों
लालूजी के परिवार में उनकी पत्नी से लेकर सभी के नाम किसी न किसी पकवान पर आधारित हैं। गीतू मिश्रा कहती हैँ मैँ उनसे जानना चाहती हूं कि उन्होंने ऐसे नाम क्यों रखे हैं, बच्चों ने कभी इस बात पर उनसे शिकायत की है।
उनके आदर्श जानूंगा
रितेश वर्मा कहते हैं कि लालूजी का व्यक्तित्व सबसे जुदा है, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी यह छवि किससे प्रेरित होकर बनाई? क्योंकि इंसान खुद को किसी से प्रेरित होकर ही खास अंदाज में ढालना चाहता है।
पकवान पर परिवार का नाम क्यों
लालूजी के परिवार में उनकी पत्नी से लेकर सभी के नाम किसी न किसी पकवान पर आधारित हैं। गीतू मिश्रा कहती हैँ मैँ उनसे जानना चाहती हूं कि उन्होंने ऐसे नाम क्यों रखे हैं, बच्चों ने कभी इस बात पर उनसे शिकायत की है।
टिप्पणियाँ