गांगुली और शाहरुख में मतभेद!

कोलकाता, बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के तेवर इन दिनों काफी तीखे नजर आ रहे हैं। करोड़ों रुपए खर्च करके उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए जिस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेटरों को शामिल किया था, उन सितारों ने उनकी लुटिया डुबो दी है।मंगलवार को आईपीएल में जब ईडन गार्डन्स पर नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त झेली तो किंग खान का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। पहले से ही लगातार हार ने शाहरुख को परेशान कर रखा था और 'मंगल' को हुए 'अमंगल' ने उनके गुस्से को और ज्यादा भड़का दिया। सूत्रों से मिली जानकारी पर भरोसा किया जाए तो इस हार के बाद सौरव गांगुली और शाहरुख में जमकर खटपट हुई। तकरार इतनी तेज थी कि उसकी आवाज कई लोगों के कानों तक भी पहुँची। शाहरुख खान इस बात को लेकर सौरव से खफा थे कि वे टीम में मौजूद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच जॉन बुकानन से सलाह नहीं लेते और अपनी मनमर्जी चलाते हैं। बुकानन की कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया लगातार 2 विश्वकप जीतने में कामयाब रहा था। यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख कोच बुकानन को अधिक तवज्जो देते हैं। जब आईपीएल में क्रिकेट सितारों की बोली लगाई जा रही थी, तब शाहरुख ने गांगुली की पसंद से कहीं अधिक तरजीह बुकानन की सलाह को दी थी। अब यह बात अलग है कि बुकानन के पसंदीदा क्रिकेटर ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। गांगुली को इस बात का भी रंज था कि खिलाड़ियों की पसंद में उन्हें उपेक्षित रखा गया। मंगलवार के दिन भी बुकानन और गांगुली में तीखी बहस हुई थी। गांगुली चाहते थे कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'करो या मरो' की जंग में वे शोएब अख्तर को मैदान में उतारें लेकिन बुकानन की दलील थी कि शोएब अनफिट हैं, लिहाजा वे यह जुआँ नहीं खेल सकते। लिहाजा, बुकानन ने अख्तर के बजाय पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल को उतारा, लेकिन गुल भी कोई करिश्मा नहीं कर सके। कोलकाता यह मैच 6 ‍विकेट से हार गया। कोलकाता की लगातार हो रही बुरी गत ने किंग खान को इस कदर परेशान कर दिया कि वे गांगुली से उलझ बैठे। गांगुली ने कहा कि मैदान पर कोच नहीं खिलाड़ी खेलता है। हमारी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उसमें मैं क्या कर सकता हूँ। शाहरुख इस बात को लेकर नाराज थे कि गांगुली अपनी मनमर्जी चलाते हैं। इसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ता है। मनोरंजन कर के कारण विवाद : इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख खान ही ऐसे पहले फ्रेंचाइजी हैं, जो राज्य सरकार को मनोरंजन कर अदा कर रहे हैं। शाहरुख इस बात को भी जानते हैं कि कप्तान गांगुली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्‍टाचार्य के बीच मधुर संबंध हैं।शाहरुख ने जब गांगुली से कहा कि वे मु्ख्यमंत्री से बात करके उन्हें मनोरंजन कर देने से मुक्त कराएँ तब गांगुली ने दो टूक जवाब दे दिया कि कर मुक्त कराना मेरा काम नहीं है। मेरा काम मैदान में खेलना है और मैं वही कर रहा हूँ।

टिप्पणियाँ