पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड के खुलासा
शुक्रवार, 23 मई
नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड में आज नाटकीय मोड़ आया और पुलिस ने हत्या के आरोप में तलवार को दिन में 12 बजे सेक्टर 21 मंदिर के पास से गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।पुलिस से पूछताछ पर डॉ. राजेश तलवार ने बताया कि उनके डॉ. अनिता दुर्रानी से अवैध संबंधों की जानकारी नौकर हेमराज को हो गई थी तथा राजेश तलवार ने हेमराज को अपनी पुत्री आरुषि के साथ 15-16 मई की रात्रि में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।तलवार ने बताया कि उसने नौकर हेमराज को समझाने के बहाने छत पर भेज दिया तथा आरुषि को उसके कमरे में बंद कर दिया। बाद में राजेश ने सर्वेंट रूम से हैमर व ऑपरेशन करने वाला चाकू लिया और हेमराज की हैमर मारकर तथा चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। लाश को छिपाने के उद्देश्य से हेमराज की लाश के ऊपर कूलर का पल्ला डाल दिया एवं छत वाले गेट का ताला बंद कर मकान में नीचे आकर आरुषि के कमरे का ताला खोला तथा उसकी भी हत्या कर दी।अभियुक्त डॉ. तलवार मृतक हेमराज की लाश को ठिकाने लगाना चाहता था, किन्तु पत्रकारों एवं पुलिस के मौजूद होने की वजह से वह लाश को ठिकाने नहीं लगा सका। इसीलिए उसने अगले दिन हरिद्वार जाते समय टेलीफोन के माध्यम से हेमराज की लाश छत पर मिलने की सूचना दी थी।डॉ. राजेश तलवार नौकर हेमराज की लाश को इसलिए ठिकाने लगाना चाहता था ताकि आरुषि की हत्या का आरोप नौकर हेमराज पर लग जाए तथा वह स्वयं इस मामले से बच जाए।उल्लेखनीय है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में 15-16 मई की रात्रि में आरुषि तलवार निवासी एल-32 सेक्टर 25 नोएडा उम्र लगभग 14 वर्ष एवं उनके नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी। आरुषि की हत्या का मामला सामने आने के ठीक एक सप्ताह बाद मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक गुरदर्शनसिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद तलवार को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि तलवार ने 16 मई को पहले अपने घरेलू नौकर हेमराज की छत पर हत्या की। तलवार ने इसके बाद थोड़ी व्हिस्की पी और अपनी बेटी आरुषि की हत्या कर दी।सिंह ने कहा कि मामले की जाँच-पड़ताल जारी है और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि तलवार की दंत चिकित्सक पत्नी नूपुर और उसकी सहकर्मी चिकित्सक अनिता दुर्रानी को दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। एक सवाल के जबाव में सिंह ने कहा कि जाँच जारी है और पड़ताल पूरी होने के बाद सारे ब्योरे का खुलासा किया जाएगा। इकबालिया बयान के आधार पर हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। यदि पर्याप्त सबूत नहीं होंगे तो हम किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।
शुक्रवार, 23 मई
नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड में आज नाटकीय मोड़ आया और पुलिस ने हत्या के आरोप में तलवार को दिन में 12 बजे सेक्टर 21 मंदिर के पास से गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।पुलिस से पूछताछ पर डॉ. राजेश तलवार ने बताया कि उनके डॉ. अनिता दुर्रानी से अवैध संबंधों की जानकारी नौकर हेमराज को हो गई थी तथा राजेश तलवार ने हेमराज को अपनी पुत्री आरुषि के साथ 15-16 मई की रात्रि में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।तलवार ने बताया कि उसने नौकर हेमराज को समझाने के बहाने छत पर भेज दिया तथा आरुषि को उसके कमरे में बंद कर दिया। बाद में राजेश ने सर्वेंट रूम से हैमर व ऑपरेशन करने वाला चाकू लिया और हेमराज की हैमर मारकर तथा चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। लाश को छिपाने के उद्देश्य से हेमराज की लाश के ऊपर कूलर का पल्ला डाल दिया एवं छत वाले गेट का ताला बंद कर मकान में नीचे आकर आरुषि के कमरे का ताला खोला तथा उसकी भी हत्या कर दी।अभियुक्त डॉ. तलवार मृतक हेमराज की लाश को ठिकाने लगाना चाहता था, किन्तु पत्रकारों एवं पुलिस के मौजूद होने की वजह से वह लाश को ठिकाने नहीं लगा सका। इसीलिए उसने अगले दिन हरिद्वार जाते समय टेलीफोन के माध्यम से हेमराज की लाश छत पर मिलने की सूचना दी थी।डॉ. राजेश तलवार नौकर हेमराज की लाश को इसलिए ठिकाने लगाना चाहता था ताकि आरुषि की हत्या का आरोप नौकर हेमराज पर लग जाए तथा वह स्वयं इस मामले से बच जाए।उल्लेखनीय है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में 15-16 मई की रात्रि में आरुषि तलवार निवासी एल-32 सेक्टर 25 नोएडा उम्र लगभग 14 वर्ष एवं उनके नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी। आरुषि की हत्या का मामला सामने आने के ठीक एक सप्ताह बाद मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक गुरदर्शनसिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद तलवार को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि तलवार ने 16 मई को पहले अपने घरेलू नौकर हेमराज की छत पर हत्या की। तलवार ने इसके बाद थोड़ी व्हिस्की पी और अपनी बेटी आरुषि की हत्या कर दी।सिंह ने कहा कि मामले की जाँच-पड़ताल जारी है और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि तलवार की दंत चिकित्सक पत्नी नूपुर और उसकी सहकर्मी चिकित्सक अनिता दुर्रानी को दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। एक सवाल के जबाव में सिंह ने कहा कि जाँच जारी है और पड़ताल पूरी होने के बाद सारे ब्योरे का खुलासा किया जाएगा। इकबालिया बयान के आधार पर हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। यदि पर्याप्त सबूत नहीं होंगे तो हम किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ