सोशल बुकमार्किंग

सोशल बुकमार्किंग का अर्थ है, इंटरनेट पर मौजूद सामग्री को पाठक समूह द्वारा दूसरे पाठकों के लिए रेटिंग देना और उन्हें उस सामग्री को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना। यह एक तरह की वोटिंग है। इसे किसी ब्लॉग पोस्ट को पाठकों द्वारा की गई वोटिंग से समझा जा सकता है। पाठकों को जो पोस्ट पसंद आती हैं, वे उसे वोट देते हैं और वे पोस्ट सोशल बुकमार्किंग साइट्स पर पहुंच जाती हैं। जिस पोस्ट को जितने ज्यादा वोट मिलते हैं, पोस्ट उतनी ही ऊपर होती जाती है। इस तरह किसी ब्लॉग के क्वालिटी कंटेंट को ज्यादा पाठक मिलते जाते हैं। तो इस बुकमार्किंग के जरिए किसी ब्लॉग का प्रचार किया जा सकता है। जानते हैं हिन्दी ब्लॉग के लिए इंडियन सोशल बुकमार्किंग विजेट लगाने का तरीका- (यह विजेट यहाँ देखा जा सकता है।)

  • प्रचारदिस पर जाएं और पंजीयन
  • भाषा के विकल्प में अपने ब्लॉग की भाषा चुनें।
  • ब्लॉगर ब्लॉग या अन्य विकल्प का कोड कॉपी कर
  • अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड में
  • लेआउट पर जाएँ
  • एड ए पेज एलिमेंट पर क्लिक करें
  • जावास्क्रिप्ट/एचटीएमएल विकल्प चुनें
  • टाइटल खाली छोड़ दें और नीचे बॉक्स में कॉपी किया गया कोड पेस्ट कर दे
  • परिवर्तन को सेव कर दें।

आपके ब्लॉग पर यह विजेट लग चुका है। हिन्दी सोशल बुकमार्किंग के लिहाज से यह साइट ठीक है। अगर आप अंग्रेजी विजेट यूज करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा विजेट एडदिस पर उपलब्ध है।
साभार : हिन्दी ब्लॉग टिप्स

टिप्पणियाँ