हिन्दी मे ऑनलाइन दस्तावेज बनाए

आपका परिचय हिन्दी टाइप करने की नई अनोखी विधि से कराना चाहता हूं। लिपिक.इन एक ऐसा साधन है जो आपके मनोभावों का पूर्वानुमान करके आप द्वारा प्रारम्भ किए गये शब्दों या वाक्यों को पूरा करने में आपकी सहायता करता जाता है जिससे आप तेजी से और सही-सही लिख सकते हैं। आप अक्षरों को लिखने के लिए की-बोर्ड, माउस या दोनों का प्रयोग कर सकते हैं। सामान्यतः, आप पहले माउस का प्रयोग करके अक्षरों को लिखते हैं और धीरे-धीरे की-बोर्ड से परिचित होते जाते हैं। उम्मीद है आप इससे लाभ उठायेंगे।
http://www.lipik.in/hindi.html
लिपिक.इन के कुंजीपटल का आधार है - इनस्क्रिप्ट (इंडियन स्क्रिप्ट) की-बोर्ड अभिन्यास, जिसको इलेक्ट्रॉनिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा मानकीकृत किया गया है। इनस्क्रिप्ट अभिविन्यास का प्रयोग किसी भी qwerty की-बोर्ड पर किया जा सकता है। इनस्क्रिप्ट कुंजीपटल में सब भारतीय लिपियों के लिए अपेक्षित कैरिक्टर होते हैं। भारतीय लिपि वर्णमाला की एक तार्किक संरचना होती है जो ध्वन्यात्मक गुणें से व्युत्पन्न होती है। इनस्क्रिप्ट ओवरले इस तार्किक संरचना को प्रतिबिम्बित करता है। ओवरले ध्वन्यात्मक/आवृति महत्वों से भी इष्टमीकृत होता है। यह दो भागों में बांटा जाता है: स्वर पैड बाईं ओर और व्यंजन पैड दाहिनी ओर होता है। http://tdil.mit.gov.in/keyoverlay.htm
लिपिक.इन हिन्दी भाषा के सांख्यिकीय मॉडल के उपयोग से टाइप किये जाने वाले अगले शब्द या अक्षर के कई सुझाव देता है जो टाइपिंग के साथ-साथ बदलते रहते हैं। कृत्रिम बुद्धि पर आधारित अत्याधुनिक टेक्नालॉजी की मदद से लिपिक.इन को हिन्दी के 25,000 पेजों से सिखाया गया है। इस जानकारी के इस्तेमाल से यह अगले शब्दों की भविष्यवाणी कर पाता है
लिपिक.इन की लचीली डिजाइन से इसमें नई भाषाएं आसानी से जोड़ी जा सकती हैं। इंटरनेट पर आधारित होने की वजह से इसके इस्तेमाल के लिए किसी साफ्टवेयर संस्थापन की जरूरत नहीं पड़ती। इसका इस्तेमाल पूर्णतः निशुल्क है।
युट्यूब वीडियो देखें

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
सम्मान्य, इतनी महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारी देने के लिए हार्दिक आभार....इस तरह की जानकारियां बहुत मुश्किल से मिलती है... आशा है भविष्य में और भी उपयोगी जानकारियां देते रहेंगे ..... बहुत-बहुत शुक्रिया.....
बेनामी ने कहा…
एक अच्छी जानकारी देने के लिये धन्यवाद. नेट पर हिन्दी तकनीक का जितना अधिक विकास हो राष्ट्रभाषा की उन्नति के लिये अच्छा ही है.
क्या मुझे कोई मित्र यह बता सकेंगे कि चाणक्य फान्ट क्या एक्सपी कम्प्यूटर पर आनलाइन डाऊनलोड हो सकता है, तथा उसे लिखने पढ़ने में इस्तेमाल किया जा सकता है?
बेनामी ने कहा…
good informaai..
बेनामी ने कहा…
अच्छी जानकारी देने के लिये.आशा है भविष्य में और भी उपयोगी जानकारियां देते रहेंगे धन्यवाद